अनूप जोशी, रानीगंज- आसनसोल नगर निगम के चुनाव के लिए रानीगंज 91 नं वार्ड के प्रत्याशी राजू सिंह के जीत के लिए तृणमूल कांग्रेस के 106 उम्मीदवार के लिए पश्चिम बर्दवान के जिला परिषद के सदस्य विष्णु देव नोनिया ने आसनसोल स्थित मां घाघरबुड़ी मंदिर में तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा पूजा अर्चना की गई एवं प्रत्याशी की जीत की प्रार्थना की गई।
वही विष्णु देव नोनिया ने कहा कि आज हम लोग मां के दरबार पर अपने सभी उम्मीदवार के लिए पूजा अर्चना करने आए हैं और हमारे सभी उम्मीदवार इस 106 सीटों पर जीत हासिल करेगा क्योंकि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री आम लोगों के लिए काम करती है और हमेशा आम लोगों के बीच रहती हैं और हमें पूरी उम्मीद है इस बार यहां के लोग दीदी की झोली में 106 सीटी डालकर दीदी को तोहफा देंगे
वहीं विपक्षी उम्मीदवारों के बारे में विष्णु देव नोनिया ने कहा कि यह सभी लोग बस हल्ला कर रहे हैं कि 2 नंबर 3 नंबर 4 नंबर में कौन आएगा क्योंकि यह सभी जानते हैं की सभी सीटों पर तृणमूल कांग्रेस जीत हासिल करेगी
विष्णु देव नोनिया ने लोगों से आगरा की की सरकार ने कोरोना को लेकर जो गाइडलाइन जारी किए है हो हम सभी लोगों को मानना चाहिए और मार्क्स का उपयोग जरूर करें
इस अवसर पर श्री मनोज नोनिया ,काजोड़ा ग्राम पंचायत सदस्य श्री बिजय अधिकारी,श्री अमरजीत नोनिया,श्री संजय नोनिया ,श्री राजकुमार मांझी,श्री सरबजीत पाठक,श्री गोपाल चौधरी एवं अन्य मौजूद थे।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
प्रत्याशी राजू सिंह के जीत के लिए पश्चिम बर्दवान के जिला परिषद के सदस्य विष्णु देव नोनिया ने घाघरबुड़ी मंदिर में किया पूजा अर्चना
- sabir ali
- January 6, 2022
- 10:40 pm