अनूप जोशी रानीगंज– विद्रोही कवि काजी नजरुल इसलाम की 123वी जयंती के अवसर पर रानीगंज के सियारसोल राज हाईस्कूल मे बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल के शिक्षको ने स्कूल के बगीचे मे लगी ब पूर्णशासी रॉय ने की मुर्ति पर माल्यार्पण कर कवि को श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत शिशु बागान मे काजी नजरुल इसलाम की मुर्ति पर सियारसोल राज हाईस्कूल के शिक्षको ने श्रद्धा सुमन अर्पित कीया। कोरोना के कारण पिछले दो सालों से बिना छात्रो के यह कार्यक्रम कीया गया । स्कूल के प्रधान शिक्षक तापस कुमार चैटर्जी ने कहा कि इस बार भी कोरोना के कारण छात्रों के बिना ही शिक्षकों ने कवि को याद कीया गया ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
पूर्णशासी रॉय ने विद्रोही कवि काजी नजरुल इसलाम की मुर्ति पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि।
- sabir ali
- May 26, 2021
- 11:13 am