Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

नेताजी वामपंथी या दक्षिणपंथी नहीं नेताजी हर एक के दिलो में राज करते है और कोई पंथी न हो कर राष्ट्रीय एकता के प्रतीक है

हिन्द संबाद कुल्टी : पहली बार यह देखने को मिला की लेफ्ट फ्रंट और तृणमूल कांग्रेस के नेता शनिवार को नेताजी के 125वीं जयंती के अवसर पर सांकतोड़िया में एक समारोह में माल्यार्पण करते देखे गए। उन्होंने कहा, “हर कोई नेताजी का सम्मान करता है। नेताजी वामपंथी या दक्षिणपंथी नहीं हैं। हर कोई उनका सम्मान करता है। इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उनलोगों कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा खत्म हो गई है। नेताजी वामपंथी या दक्षिणपंथी नहीं नेताजी हर एक के दिलो में राज करते है और कोई पंथी न हो कर राष्ट्रीय एकता के प्रतीक है