Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

दिव्येदु भगत के उपस्तिथि में पिकनिक और सफाई अभियान का आयोजन

टोनी आलम, जामुड़िया- दर्शनार्थियों को लेकर आज एक  पिकनिक और सफाई अभियान का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर  स्थित श्रीपुर मोड़ से लेकर निघा के गुंजन पार्क तक सफाई अभियान भी चलाया गया साथ ही गुंजन पार्क में पिकनिक का भी आयोजन किया गया । इस दौरान गुंजन पार्क तक आने वाले रास्ते की सफाई भी की गई । इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य दिव्येदु भगत उषा पासवान , गुंजा नोनिया , कल्यान महन्ती , बीरेन्द्र नोनिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर दिव्येदु भगत ने कहा कि आज एक पिकनिक का आयोजन किया गया है । इसके साथ ही सफाई अभियान भी चलाया गया । उन्होंने बताया कि आसनसोल नगर निगम की हमेशा से कोशिश रहती है कि वह समाज को बेहतर के साथ साथ स्वच्छ भी बनाएं । यही वजह है कि आज इस अनोखे कार्यक्रम को किया गया । उन्होंने आगे कहा कि आज जिस स्थान पर इस पिकनिक का आयोजन किया गया है वह एक बेहद रमणीय स्थल है । शहर के बीचों बीच इस तरह का दर्शनीय स्थल होना अपने आप में एक अनोखी बात है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से 19-25 दिसंबर तक एक सफाई अभियान चलाया जा रहा है । इसके तहत सभी सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई की जाएगी।

Latest News