Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

दामा गोड़ीया प्रोजेक्ट काफी दिनों तक बंद होने के कारण मजदूरों की रोटी–रोजी में काफी असर पड़ा– अमरजीत गुप्ता

बंटी खान बराकर– बीसीसीएल सीवी एरिया बारह के दामा गोड़ीया प्रोजेक्ट में फिर से उत्पादन होने से डीओ होल्डर एवं प्रोजेक्ट में कार्यरत मजदूरों में काफी हर्ष है। प्रोजेक्ट स्थल में डिओ होल्डर अमरजीत गुप्ता ने कहा कि पिछले महीनों से प्रोजेक्ट के आसपास में धसान होनेे के कारण स्थानीय लोगो ने उत्पादन ठप्प कर रखा था। जिससे  प्रोजेक्ट काफी दिनों तक बंद था। जिसके कारण  प्रोजेक्ट में  कार्यरत मजदूरों की रोटी रोजी में काफी असर पड़ा। वहीं दूसरी ओर लॉक डाउन के कारण स्थिति और भी बत्तर दिख रही है। उन्होंने कहा कि पांच दिन पहले  प्रोजेक्ट को पुनः प्रारम्भ किया गया। जिससे यहां लोगो को पुनः रोजगार मिला। अमरजीत गुप्ता ने बताया कि  जी सिक्स कोयले की अच्छी मांग थी। जो सुचारू रूप से मिल भी रहा है।  जिसमे कोलियरी प्रबन्धन का अहम सहयोग रहा है। उन्होंने बताया कि कांटा में इन्वर्टर की दिक्कत हो रही है जहां मैनेजमेंट ने इसे जल्द ही समाधान करने की आश्वासन दिया है। वहीं प्रोजेक्ट में कार्य मजदूरों ने भी प्रोजेक्ट के पुनः चालू होने से काफी खुशी व्यक्त की। स्थानीय मज़दूरों ने  कहा कि प्रोजेक्ट के चलने से ही हमारे परिवार का भरण पोषण सुचारु रूप से चल सकता है।

Latest News