आसनसोल शिल्पांचल में TMC का स्थापना दिवस, दीदी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान। शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया गया । आसनसोल बस स्टैंड, बीएनआर टीएमसी भवन के सामने राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में केक काटा गया। मंत्री ने कहा कि बंगाल 34 सालों तक उपेक्षित था। लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते 10 साल में जो विकास किया है, वह बंगाल के इतिहास में कभी नहीं हुआ । जीटी रोड स्थित टीएमसी कार्यालय के समक्ष टीएमसी नेता प्रबोध राय, अबू कोनेन सादाब, जयपाल सिंह, विश्वरूप गांगुली ने केक काटा ।पांडेश्वर के विभिन्न हिस्सों में विधायक जितेन्द्र तिवारी एवं उनकी पत्नी चैताली तिवारी तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए । जमुरिया के विभिन्न हिस्सों में जिला महासचिव अभिजीत घटक के नेतृत्व में प्रमुख कमल का स्थापना दिवस मनाया गया केक काटा गया उन्होंने ध्वजारोहण किया तथा विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया। आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में विधायक तापस बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया।: तृणमूल कांग्रेस प्रदेश सचिव वी. शिवदासन दासू को समाज सेविका तरन्नुम अफसाना एवं उनकी टीम ने सम्मानित किया। प्रदेश सचिव वी. शिवदासन दासू ने युवा कार्यकर्ताओं को लेकर टीएमसी कार्यालय में सम्मान दिए जाने की बात कहि । दासू ने सभी युवा कार्यकर्ताओं को कहा कि हमें सिर्फ तृणमूल कांग्रेस के लिए दिल से कार्य करना है, और तृणमूल कांग्रेस को वोट देकर जिताना है और कैसे जिताना है सिर्फ यही सोचना है। ताकि लगातार तीसरी बार ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री बनायें।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email