लायन्स क्लब की तरफ से आज जमुड़िया बाजार इलाके में एक नेत्र शिविर और निशुल्क आंख आपरेशन तथा निशुल्क चशमा दिया गया । लायन्स क्लब आफ जमुड़िया बाजार की तरफ से यह इस तरह का 22वां शिविर है । इस मौके पर लायन्स क्लब के एक पदाधिकारी ने बताया कि आज 22वां नेत्र जांच शिविर लगाया गया । उन्होंने बताया कि आज के शिविर में लोगों के आंखों की निशुल्क जांच की गई । जिनको चश्मे की जरुरत है उनके लिए चश्मे का इंतज़ाम किया गया । साथ ही जिनकी आंखों का आपरेशन करने की जरुरत है उनके आपरेशन की व्यवस्था की गई । उन्होंने बताया कि 10-15 दिनों के अंदर चश्मे का इंतज़ाम हो जाएगा वहीं 20 से 25 दिनों के अंदर आपरेशन हो जाएगा । उन्होंने बताया कि जिनका आपरेशन होगा उनको एक से डेढ़ महीने के अंदर चश्मा भी लग जाएगा । इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि जिनका आपरेशन किया जाएगा उनको घर से अस्पताल तक और आपरेशन के बाद वापस घर छोड़ने की व्यवस्था की गई है । आज करीब 1500 लोगों के आंखों की जांच की गई । जो लोग दुर दराज से से आए थे उनके लिए यहां काफी के साथ साथ खाने का भी इंतजाम किया गया था । इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य दिव्येदु भगत ब्लाक अध्यक्ष साधन राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । इनके अलावा लायन्स क्लब आफ जमुड़िया के चेयरमैन पवन मावंडिया मनोज अधिकारी सरवन अग्रवाल सुचित्रा बैनर्जी पिनाकी चैटर्जी पुरुषोत्तम नाग मौजूद थे ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
जामुरिया मे निशुल्क नेत्र जांच शिविर, आंख आपरेशन तथा चशमा दिया गया
- sabir ali
- December 22, 2021
- 6:54 pm