Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

जामुरिया मे निशुल्क नेत्र जांच शिविर, आंख आपरेशन तथा चशमा दिया गया

लायन्स क्लब की तरफ से आज जमुड़िया बाजार इलाके में एक नेत्र शिविर और निशुल्क आंख आपरेशन तथा निशुल्क चशमा दिया गया । लायन्स क्लब आफ जमुड़िया बाजार की तरफ से यह इस तरह का 22वां शिविर है । इस मौके पर लायन्स क्लब के एक पदाधिकारी ने बताया कि आज 22वां नेत्र जांच शिविर लगाया गया । उन्होंने बताया कि आज के शिविर में लोगों के आंखों की निशुल्क जांच की गई । जिनको चश्मे की जरुरत है उनके लिए चश्मे का इंतज़ाम किया गया । साथ ही जिनकी आंखों का आपरेशन करने की जरुरत है उनके आपरेशन की व्यवस्था की गई । उन्होंने बताया कि 10-15 दिनों के अंदर चश्मे का इंतज़ाम हो जाएगा वहीं 20 से 25 दिनों के अंदर आपरेशन हो जाएगा । उन्होंने बताया कि जिनका आपरेशन होगा उनको एक से डेढ़ महीने के अंदर चश्मा भी लग जाएगा । इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि जिनका आपरेशन किया जाएगा उनको घर से अस्पताल तक और आपरेशन के बाद वापस घर छोड़ने की व्यवस्था की गई है । आज करीब 1500 लोगों के आंखों की जांच की गई । जो लोग दुर दराज से से आए थे उनके लिए यहां काफी के साथ साथ खाने का भी इंतजाम किया गया था । इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य दिव्येदु भगत ब्लाक अध्यक्ष साधन राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । इनके अलावा लायन्स क्लब आफ जमुड़िया के चेयरमैन पवन मावंडिया मनोज अधिकारी सरवन अग्रवाल सुचित्रा बैनर्जी पिनाकी चैटर्जी पुरुषोत्तम नाग मौजूद थे ।

Latest News