टोनी आलम, जमुरिया- गुरुवार जमुड़िया थाने के सहयोग से आर जी कमिटि की तरफ से जमुड़िया के शिरिषडांगा सामुदायिक मैदान में एक कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर जमुड़िया के विधायक हरेराम सिंह सर्कल इंसपेक्टर सुशांत कुमार भट्टाचार्य जमुड़िया थाने के प्रभारी संजीव दे श्रीपुर फांड़ि के प्रभारी सौमेन बैनर्जी केंदा फांड़ि प्रभारी शेख रियाजुद्दीन जमुड़िया के समाजसेवी और व्यवसायी अजय खेतान चुरुलिया आईसी अरुण शुभो भट्टाचार्य पवन मांगिया शेख शानदार सहित इस क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे । इस मौके पर सर्कल इंसपेक्टर सुशांत कुमार भट्टाचार्य ने आर जी कमिटि को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी । उन्होंने बताया कि पिछले दो सालों में कोरोना के कारण बहुत से लोगों की जिंदगी में अंधेरा छा गया है । विशेषकर आर्थिक रुप से समाज के एक बहुत बड़े वर्ग को काफी नुकसान हुआ है । ऐसे में इन जरुरतमंदों की मदद करने से बड़ा पुण्य और कुछ नहीं हो सकता । वहीं आर जी कमिटि के अध्यक्ष प्रवीर राय ने कहा कि आज 300 जरुरतमंदों के बीच कंबल बांटे गए । उन्होंने इसके लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी थानों के अधिकारीओं को धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के सक्रिय सहयोग के बिना यह संभव नहीं होता । उन्होंने खासकर जमुड़िया थाना के प्रभारी संजीव दे को विशेष धन्यवाद दिया और कहा कि उनका सहयोग हमेशा मिलता है।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email
जमुरिया थाना के सहयोग से आर.जे कमेटी द्वारा कंबल वितरण, पहुंचे विधायक हरेराम सिंह
- sabir ali
- December 4, 2021
- 7:13 pm