Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

चाय का उत्पादन के साथ ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा : गोंविद पिल्खवाल

बेरीनाग चौकोडी की प्रसिद्ध चाय की महक एक बार फिर से लौटेगी.यह बात बेरीनाग के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस मे एक बैठक मे चाय विकास वोर्ड के अध्यक्ष गोंविद पिल्खवाल ने कही। पिल्खवाल ने बताया कि बेरीनाग चौकोडी में चाय के बागानों के लिए शीघ्र चाय बोर्ड के अधिकारियों को यहां पर भेज कर चाय बागानो की जानकारी ली जायेगी । और चाय को यहां पर रोजगार से जोडा जायेगा। और रोजगार के साथ ही चाय बागान पर्यटन को भी बढावा मिलेगा जिसके लिए चाय बोर्ड के द्वारा तैयारी भी की जा रही है।गांव में खाली पड़ी भूमि पर चाय के नर्सरी लगाकर चाय का उत्पादन के साथ ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा। चाय के बागान के लिए मनरेगा और एससीपी से कार्य किया जायेगा। पूरे प्रदेश में चाय को बढ़ावा देने के लिए बोर्ड कार्य कर रहा है स्थानीय स्तर पर उत्पादन को बढ़ावा दिया जायेगा। जो काश्तकार चाय की नर्सरी लगना चाहता है वह आवेदन कर सकता है। इससे पूर्व पिल्खवाल ने संगौड में स्थित चाय बागान का निरीक्षण किया बौगाड़ गांव में 1 हजार नाली भूमि चाय बोर्ड को उपल्बध कराने पर चाय की नर्सरी की कार्रवाई करने की बात भी की गयी। बेरीनाग पहुंचने पर भाजपा कार्यकताओं ने जोरदार स्वागत किया। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज विष्ट,नगर मंडल अध्यक्ष दीपक धानिक,जिला पंचायत सदस्य नन्दन बाफिला, हरीश चुफाल, हरीश कोरंगा, हीरा सिंह काकी, मंजुल महेश्वर आदि कई लोग मौजूद थे।

Latest News