सालानपुर कौशिक मुखर्जी– सालानपुर ब्लॉक के लोअरकासिया क्षेत्र में खुले मैदान में मानशिक रूप से बीमार महिला ने बच्चे को दिया जन्म । युवती का नाम सरबोनी हेम्ब्रम(30) बताया जा रहा है। अस्पताल व पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला का घर जीतपुर-उत्तरामपुर पंचायत के माहुल डांगा गांव में है । बताया जा रहा है कि महिला खेत में भटक रही थी, उसी समय उसे प्रसव पीड़ा हुई और वह कीचड़ में बच्चे के जन्म दे कर बेहोश हो गई । सालानपुर प्रखंड के तृणमूल महासचिव भोला सिंह को घटने की सूचना मिलते ही उन्होंने हिंदुस्तान केबल पुनर्वास समिति के अध्यक्ष सुभाष महाजन को निर्देश दी जिसके बाद पीठाकेयारी स्वस्थ केंद्र से एम्बुलेंस मँगवा कर महिला को भर्ती करवाया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी महिला एंव बच्चा दोनो स्वास्थ है , वहीं अस्पताल प्रबंधन ने पूरी जानकारी पुलिस को दे दी है ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email