Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

कोल्ड फील्ड कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी ने फिर से असहाय लोगों को सामाजिक सेवाएं देना शुरू कर दिया है।

अनूप जोशी रानीगंज– कोरोना की पहली लहर में लगातार 21 दिनों तक सेवाएं देने के बाद कोल्ड फील्ड कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी ने दूसरी लहर में फिर से असहाय लोगों को सामाजिक सेवाएं देना शुरू कर दिया है।
कोरोना काल मे ऐसे कई परिवार है जिनके घरो मे खाना बनाने वाला भी कोई नही है । ऐसे परिवारों की मदद के लिए रानीगंज के विधायक और आसनसोल-दुर्गापुर उन्नयन परिषद के अध्यक्ष टपले बंद्योपाध्याय ने शनिवार को रानीगंज के बस स्टैंड पर समाज के ” पासे आछि ”और ग्रीन वालेंटियर्स नामक परियोजना का उद्घाटन किया।
जो कोरोना संक्रमित परिवारो के घरो मे पका हुया खाना पंहुचाएंगे । शुरुआती दौर में 100 परिवारो को यह सेवा प्रदान की जाएगी । आज रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी और रानीगंज बोरो दो के प्रभारी पुर्णशशि राय के हाथो रानीगंज बस स्टैंड मे इस परियोजना की शुरुआत की गयी । इसके साथ ही संगठन की तरफ से कुछ मास्क भी वितरित कीए गये । ग्रीन वालेंटियर्स और ” पासे आछि ” के सदस्य सिर्फ खाना पंहुचाना ही नही वह कोरोना पीडितो की हर संभव मदद करेंगे । इस संदर्भ मे रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी ने कहा कि सामाजिक संगठन के कार्यों की सराहना की और स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों को भविष्य में किसी भी तरह की मदद का आश्वासन दिया। पता चला है कि यह स्वयंसेवी संस्था कोरोना से प्रभावित परिवार के सभी सदस्यों को मुफ्त प्रोटीन युक्त दोपहर का भोजन उपलब्ध कराएगी। वहीं रानीगंज स्टेशन से सटे क्षेत्र में सभी आवारा और गरीब व असहाय लोगों को विधायक के सहयोग से उनके भोजन के पैकेट परोसे जाएंगे। पहले दिन करीब 100 लोगों को खाने के पैकेट सौंपे गए। संस्था के सदस्यों ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की पहल जारी रहेगी। जिस तरह से यह संस्थाये सेवा कर रही हो वह काबिले तारीफ है ।

Latest News