हिन्द संवाद प्रतिनिधि– चक्रवात तूफान यास ने राज्य में भीषण तबाही फैलाई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अपील के बाद राज्य के विभिन्न संगठनों ने इस दिशा में पहल शुरू की है। आसनसोल के देवाशीष घटक स्मृति रक्षा समिति की पहल पर यास से तबाह हुए सुंदरवन क्षेत्र में राहत पहुंचाने की पहल की गई। कल राज्य के कानून एवं पीडब्लूडी मंत्री मलय घटक ने हरी झंडी दिखाकर रविवार को बस को रवाना किया था।
आज आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य अभिजित घटक के नेतृत्व मे राहत सामग्री लेकर देवाशिष घटक फाउंडेशन की एक टीम सुंदरबन पंहुची यहां इन्होने बाढ़ पीडीत लोगों को राहत सामग्री दी । इस मौके पर अभिजित घटक ने कहा कि इस इलाके के लोगों को राहत पहुंचाने के मकसद से करीब 1200 लोगों के लिए खाने पीने का सामान मास्क सैनिटाईजर के साथ साथ महिलायो के साडियां बांटी गयी । इसके साथ ही बच्चों के लिए लेखन सामग्री दी गई । उन्होंने कहा कि यश के कारण सुंदरवन क्षेत्र मे भारी नुकसान हुया है । लोगो के घर बार चले गए रोजगार छीन गया है । ऐसे मे इन लोगों कै फौरी तौर पर राहत पहुंचाने के मकसद से देवाशिष घटक फाउंडेशन की तरफ से यह एक छोटी सी कोशिश है । वहां पर कमेटी की ओर से गुरुदास चटर्जी, मनोज रजक, मिठाई बाबू, सैयद राशिद, मुकेश झा, पिंटू कर्मकार, सोमेश रजक, समेत पूरी टीम लोगों की सेवा में जुटी है। नगरनिगम प्रशासक बोर्ड के सदस्य अभिजीत घटक ने कहा की तृणमूल की नीति हमेशा लोगों की सेवा करने की रही है। उन्होंने अपने दिवंगत भाई देबाशीष घटक के बारे में उनके विचारों को लोगों से साझा किया। उन्होंने कहा कि देबू घटक की नीति थी हमेशा असहाय और जरूरतमंदों के साथ खड़े रहने की । उन्हीं के आदर्श को हम आगे बढ़ रहे है।