रानीगंज के महाबीर कोलियरी स्थित अखाड़ा सांई परिवार की तरफ से आज एक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया । इस संस्था की स्थापना 2013 में की गई थी । सर साल यह संस्था धूमधाम के साथ सांई बाबा का जन्मोत्सव मनाती है ।इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली जाती है लेकिन इस साल कोरोना नियमो को मानते हुए शोभायात्रा नही निकाली जा सकी । इस साल साहेबकुड़ि से निकलकर शोभायात्रा थोड़ी प्रदक्षिणा कर वापस सांई मंदिर आ गई । इस मौके पर कोरोना के सभी नियमो का पालन किया गया । कल भंडारे का आयोजन किया गया जहां 5000 लोगों को भोजन कराया जाएगा । इसके साथ ही दुर्गा पांडे भजन गाएंगे ।
Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email