Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on email

ममेरी बहन का आरोप, भाई ने बिकी हुई जमीन की फर्जी पावर एग्रीमेंट देकर ठगे 6 लाख रुपए

ममेरी बहन का आरोप, भाई ने बिकी हुई जमीन की फर्जी पावर एग्रीमेंट देकर ठगे 6 लाख रुपए…

भाई ने कहा फर्जी कागजात के आधार पर पावर एग्रीमेंट बनाकर लोगों को ठगने का काम कर रही है बहन…

आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत रहमान पाड़ा इलाके की रहने वाली फरहा नाज ने अपने ममेरे भाई जावेद बारी के ऊपर एक बिकी हुई जमीन की पावर एग्रीमेंट देकर 6 लाख तीस हजार रुपए ठगी करने का आरोप लगाया है, फरहा ने अपने आरोपों मे बताया है की उसके भाई जावेद बारी आसनसोल नियामतपुर स्थित रहमान पाड़ा इलाके मे रहता है, वह पेसे से आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत आने वाले कुलटी बोरो कार्यालय मे चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी है, जिनकी सिलीगुड़ी मे कुछ जमीन है, उन जमीनों को वह यह कहकर देख रेख करने की बात कही की उनका एक्सीडेंट के कारण उनके पैर मे इन्फेक्शन है, कमर मे स्पॉन्डलाइटिस है, उनकी नौकरी के कारण छुट्टी भी नही मिल रही है, इस लिये वह उनको 6 लाख रुपए दे दे वह उनको जमीन का पावर एग्रीमेंट कर देंगे, जिससे वह जमीन को बेचने के लिये अच्छा ग्राहक भी ढूंढ़ सकती है और जमीन को बेचने मे उनकी मदद भी कर सकती है, जिसमे दोनों का फायदा होगा, जिस प्रस्ताव को फरहा ने स्वीकार कर लिया और अपने कुछ गहने और कुछ पैसे कर्ज लेकर अपने ममेरे भाई जावेद बारी को 6 लाख 30 हजार रुपए दे दीये, जिसका फरहा के पास प्रमाण भी है, जिन पैसों के बदले फरहा के ममेरे भाई जावेद ने अपनी ममेरी बहन फरहा के नाम से सितम्बर महीना 2024 मे पावर एग्रीमेंट भी बना दिया, फरहा ने बताया की वह जब जिस 38 डिसमिल जमीन के लिये अपने भाई जावेद को पैसे दीये थे, उस जमीन की बिक्री के लिये जब ग्राहक ढूंढने लगी तब उनको पता चला की वह जमीन सिलीगुड़ी के सेवक रोड के रहने वाले एक वीरेंदर सिंह सवरेवाल नामक व्यक्ति को मार्च महीने मे ही पावर एग्रीमेंट कर चुके हैं, जिस जमीन को वीरेंद्र सिंह ने अप्रैल महीने मे ही बेच दिया है, जिसके बाद फरहा ने अपने भाई जावेद बारी से पूछा की उन्होने उनके साथ ऐसा क्यों किया, बिकी हुई जमीन की उन्होंने पावर एग्रीमेंट क्यों की, क्यों उनसे 6 लाख तीस हजार रुपए ठगी किये, अगर उनको पैसे की जरुरत थी तो वह उनसे मांग लेते, वह कहीं से भी उनके लिये पैसे जुगाड़ करती, फरहा ने अपने भाई से जब अपने पैसे वापस मांगे तो फरहा के भाई जावेद ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया, यह कहकर की उन्होंने उसके साथ कभी भी कोई पावर एग्रीमेंट नही किया है और ना ही उन्होने उनसे कोई पैसे लिये हैं, जावेद ने यह भी आरोप लगाए हैं की उनकी ममेरी बहन फरहा ने उनके जाली कागजात बनवाकर फर्जी तरीके से पावर एग्रीमेंट बनवाया है, जिसके आधार पर वह लोगों को बेवकूफ बनाकर उनसे पैसे ठगने का काम कर रही है, बहन द्वारा की जा रही इस तरह की ठगी के कार्य के खिलाफ उन्होने न्यालय मे न्याय की गुहार भी लगाई है, जिसके बाद फरहा ने अपने भाई जावेद को यह धमकी दी की वह चुप नही बैठेगी वह अपने पैसे वापस लेकर रहेगी, चाहे उसको अपने पैसे वापस पाने के लिये क़ानून का दरवाजा क्यों नही ठकठकाना पड़े, फरहा अपने भाई के खिलाफ ठगी का मामला करने ही वाली थी की फरहा के ममेरे भाई जावेद बारी ने फरहा के नाम पर एक तरफ जहाँ सिलीगुड़ी मे स्थित 38 डिसमिल जमीन का फर्जी पावर एग्रीमेंट बनाकर लोगों से पैसे ठगी करने का आरोप लगाकर न्यालय का दरवाजा खटखटाया है तो वहीं फरहा ने भी अपने ममेरे भाई जावेद बारी के ऊपर बिकी हुई जमीन के बदले धोके से उनसे पावर एग्रीमेंट कर 6 लाख 30 हजार रुपए ठगी करने का आरोप लगाकर अपने पैसे वापस पाने के लिये न्यालय का दरवाजा खटखटाया है

Latest News